संक्षिप्त परिचय

‘‘आप हैं प्रतिभावान’’ भारत का प्रथम अनूठा संकलन होगा भारत के वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर्स व अन्य प्रतिभाओं, संस्थाओं व संगठनों की विस्तृत सचित्र जानकारी हिन्दी में दी जाएगी।

आप है प्रतिभावान संकलन में सिर्फ भारतीय भारत के नागरिकों को ही स्थान दिया जायेगा, जिनकी प्रतिभा से मानव समाज को सकारात्मक प्रेरणा प्राप्त हो। प्रतिभा से संबंधित प्रमाण अनिवार्य होंगे।

सोनल ने अनेक प्रतिभाओं को मार्गदर्शन देकर, वर्ल्ड रिकार्ड की जानकारी देकर उन्हें सर्टिफाइड भी किया है और उनकी दुर्लभ प्रतिभाओं को संसार के सामने लाया है। इन्हीं विभिन्न प्रतिभाओं को एक मंच पर लाने ‘‘आप है प्रतिभावान’’ संकलन लेखन का विचार आया।

‘‘यूं आया विचार संकलन का ’’ :- चूंकि सोनल राजेश शर्मा वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर राइटर, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स की अधिकृत संवाददाता, पत्रिका की विशेष संवाददाता है। विगत बीस वर्षों से विभिन्न समाचार पत्रों-पत्रिकाओं में सोनल के अनेक पत्र, लेख, कहानी,कविताएं प्रकाशित और आकशवाणी व दूरदर्शन पर सोनल के कार्यक्रम प्रसारित हो चुके हैं सोनल राजेश शर्मा रायपुर महिला थाने में फैमिली काउंसलर व रायपुर जिले के 33 थानों में चाइल्ड काउंसलर भी है।

सोनल ने अनेक प्रतिभाओं को मार्गदर्शन देकर, वर्ल्ड रिकार्ड की जानकारी देकर उन्हें सर्टिफाइड भी किया है और उनकी दुर्लभ प्रतिभाओं को संसार के सामने लाया है। इन्हीं विभिन्न प्रतिभाओं को एक मंच पर लाने "आप है प्रतिभावान" संकलन का विचार आया।

आप हैं प्रतिभावान संकलन लेखन में सोनल राजेश शर्मा के प्रेरणास्त्रोत है माननीय श्री रमेश मोदी जी (केन्द्रीय कोषाध्यक्ष विहिप), पदमश्री डॉ. ए.टी. दाबके जी (वरिष्ठ चिकित्सक), माननीय डॉ. रविशंकर व्यास जी (डी.लिट्-श्री हनुमत चरित, चक्रधर सम्मान-संगीत, पं. रविशंकर शुक्ल सम्मान-शिक्षा), माननीय श्री राजेश अग्रवाल जी (राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त वरिष्ठ समाजसेवी) सलाहकार है माननीय श्रीमती सुनीता नीतू शर्मा जी (साहित्यकार-कवयित्री समाजसेवी), माननीय श्रीमती मीनाक्षी टूटेजा जी (ब्यूटी एक्सपर्ट), माननीय सुश्री मोनाली गुहा जी (साइबर फॉरेंसिक एक्सपर्ट), माननीय डॉ. प्रवीण शर्मा जी (मानसेवी निदेशक, महाकौशल कला परिषद), माननीय श्री उमाशंकर व्यास जी (मानद सदस्य प्रेस क्लब), माननीय डॉ. मुकेश शाह जी (शिक्षाविद), माननीय श्री अजय साहू जी (शिहान वरिष्ठ प्रशिक्षक ब्लैक बेल्ट 6 DAN), माननीय श्री राजेश शर्मा जी (समाजसेवी)

उपरोक्त समस्त व्यक्तित्व ऐसे विशिष्ट व्यक्तियों के हैं जो स्वयं अपने आप में एक चलती फिरती संस्था है जिन्होंने संघर्ष कर के अपने आप को स्थापित किया और आज इनके जीवन मानव समाज के लिए आदर्श व प्रेरणा बन चुके है।

आप हैं प्रतिभावान संकलन में शामिल होने वाले व्यक्ति/संस्था/संगठन/संस्थान को उपरोक्त विशिष्ट व्यक्तियों के हस्ताक्षर व नाम वाले प्रमाण पत्र से सम्मानित कर संकलन में स्थान दिया जायेगा।